सीधी में मन्नत पूरी होने के बाद युवती ने देवी मां को काटकर चढ़ा दी जीभ, परिजन बजाते रहे ढोल-नगाड़े

सीधी में मन्नत पूरी होने के बाद युवती ने देवी मां को काटकर चढ़ा दी जीभ, परिजन बजाते रहे ढोल-नगाड़े

सीधी में मन्नत पूरी होने के बाद युवती ने देवी मां को काटकर चढ़ा दी जीभ, परिजन बजाते रहे ढोल-नगाड़े

सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी (Sidhi News) जिले में आस्था के नाम पर अंधविश्वास का एक प्रमाण सामने आया है। बहरी थाना अंतर्गत ग्राम मायापुर में बले लौउअन मंदिर में 17 वर्षीय आदिवासी युवती ने अपनी चीभ काटकर देवी को चढ़ा दी है। इस घटना के बाद सनसनी मच गई। युवती का नाम गंगा कोल है। बताया जा रहा है कि बालिका की मन्नत पूरी हो गई थी, इसके बाद उसने यह कृत्य किया।

मंदिर से बालिका को जिला चिकित्सालय लाने की लोगों ने कोशिश की है। इसके बावजूद उसके परिजन नहीं तैयार हुए हैं। वे मंदिर में ही जीभ काट देने के बाद ढोल-नगाड़े के साथ भजन कीर्तन करते रहे। साथ ही जीभ का आने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान युवती लहुलुहान हो गई।

दरअसल, सीधी एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। ग्रामीण इलाकों में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। यहां पर लोगों को आस्था या अंधविश्वास में फर्क नहीं मालूम है। जागरूकता न होने के कारण यह होते रहता है।

वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया था, उससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहां पर किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। बालिका की जान भी जा सकती थी।

गौरतलब है कि सतना जिले के मैहर देवी धाम में भी एक ऐसी घटना घटी थी। मार्च महीने में सीधी जिले के ही सिहाबल विधानसभा क्षेत्र के बिठौली गांव में ऐसी घटना सामने आई थी। देवी पूजा करने मंदिर पहुंचे एक युवक ने पत्नी सहित अपनी जीभ काटकर देवी प्रतिमा को समर्पित कर दी थी। यहां पर लोगों का मानना है कि जीभ देवी को चढ़ा देने पर कुछ दिनों बाद फिर से वापस आ जाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow