रीवा में होली के दिन 6 लोगों की मौत:जिले भर के 148 लोग अस्पताल में भर्ती हुए ; सड़क दुर्घटना और मारपीट बनी प्रमुख वजह
रीवा में होली के दिन 6 लोगों की मौत:जिले भर के 148 लोग अस्पताल में भर्ती हुए ; सड़क दुर्घटना और मारपीट बनी प्रमुख वजह

Rewa News: रीवा जिले में सोमवार को होली के त्यौहार के बीच कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई जिले के अलग-अलग – जगह में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हुई कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. ज्यादातर लोग नशे के कारण सड़क हादसे के शिकार हुए हैं वही अलग-अलग मामलों में 148 लोग अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं।
संजय गांधी अस्पताल के CMO यतेंश त्रिपाठी के द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार दोपहर 12:00 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक अस्पताल में करीब 148 मामले आए जिनमें से कुछ मामले सड़क दुर्घटना से संबंधित तो कुछ मामले मारपीट और फूड प्वाइजनिंग से संबंधित है. राहत की बात रही की बहुत से मामले गंभीर नहीं थे इसलिए उन्हें आज सुबह भी छुट्टी दे दी गई वहीं गंभीर मरीजों को अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में भर्ती कराया गया जिनका इलाज किया जा रहा है. मृतकों के पीएम कराए गए सभी की मृत्यु दुर्घटनाओं में हुई है
What's Your Reaction?






