Google Play Store : 10 भारतीय APPS पर Google का बड़ा एक्शन, Play Store से किया OUT, जानें वजह..
Google Play Store : 10 भारतीय APPS पर Google का बड़ा एक्शन, Play Store से किया OUT, जानें वजह.. Forbidding Google Play to remove apps
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कई भारतीय ऐप्स को हटा दिया है. बताया जा रहा है कि इन ऐप्स ने गूगल को सर्विस चार्ज (Google Service Charge) नहीं दिया था. जिसके चलते इन एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इधर कुछ भारतीय स्टार्टअप ने गूगल के फीस स्ट्रक्चर पर आपत्ति जताई थी. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुनाया था.
ने 99 एकड़, ऑल्ट बालाजी, भारत मैट्रीमोनी, कुकू FM, नौकरी, क्वैक क्वैक, शादी.कॉम, स्टेज, ट्रूली मैडली, स्टेज OTT एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है. गूगल की बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ कई स्टार्टअप कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसको लेकर 9 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने सुनवाई की थी. बेंच ने कंपनियों के एप्स को प्ले स्टोर से हटाने से बचाने वाली याचिका के लिए अंतरिम आदेश पारित करने से मना कर दिया था.
Google ने क्यों की कार्रवाई?
गूगल ने अपने प्ले स्टोर का इस्तेमाल करने की पॉलिसी में बदलाव किए थे. इसके चलते गूगल ने सर्विस चार्जेस को 11 फीसद से बढ़ा कर 26 फीसद कर दिया था. जिसके बाद गूगल ने सर्विस चार्ज ना देने वाली कंपनियों पर एक्शन के तहत उन्हें प्ले स्टोर से हटाने का फैसला लिया था. इससे पहले देश की एंटीट्रस्ट अथॉरिटी ने पुराना सिस्टम खत्म करने का आदेश दिया था.
Google ने एक्शन पर क्या कहा?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामले को लेकर गूगल ने कहा था कि कई जानी-मानी फर्मों और कंपनियों ने उनकी बिलिंग के नियमों का उल्लंघन किया है. गूगल ने बताया था कि कुछ कंपनियां बिक्री पर लागू होने वाले सर्विस चार्ज नहीं दे रहीं हैं. गूगल ने पहले ही इन एप्स को लेकर कह दिया था कि वो इन एप्स को प्ले स्टोर से हटाने में जरा भी संकोच नहीं करेगा.
What's Your Reaction?






